30 December, 2024
Congratulations: Graphic Era की छात्रा प्रांजली का गूगल में चयन, मिला 53 लाख का पैकेज

Congratulations: Graphic Era की छात्रा प्रांजली का गूगल में चयन, मिला 53 लाख का पैकेज

Graphic Era की छात्रा का google में हुआ प्लेसमेंट, मिला 53 लाख का पैकेज

खबर शेयर करें:

Dehradun News: ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून के छात्रों का लगातार बेहतरीन प्लेसमेंट हो रहा है. इस सत्र में, 2100 से अधिक छात्रों को देश-विदेश के प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है. इनमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेज़ॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड आदि शामिल हैं.

Amazon deal of the day.

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून के बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना को दुनिया की मशहूर कंपनी गूगल में प्लेसमेंट मिला है. प्रांजलि को गूगल में 53.82 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है. प्रांजलि उत्तर प्रदेश के खुर्जा (बुलंदशहर) की रहने वाली हैं. उनके पिता एक व्यवसायी हैं. प्रांजलि का चयन गूगल में कई दौर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद हुआ है.

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने छात्रों के प्लेसमेंट के शानदार कीर्तिमान पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जहां तमाम बड़ी कंपनियां स्टाफ में कमी कर रही हैं, ऐसे समय में भी ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं दुनिया की श्रेष्ठ कंपनियों में ऊंचे पैकेज पर चयनित हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि ग्राफिक एरा में छात्रों को कारपोरेट सेक्टर की भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है.

खबर शेयर करें: