Dehradun News: प्रदेशभर में हो रही बारिश ने कई जगह तबाही मचाई हुई है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला में चौरासी कुटिया के पास दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। आनन-फानन में एक साधु का रेस्क्यू कर लिए गया। जबकि एक की मौत हो गई।
हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे का बताया जा रहा है। चौरासी कुटिया में दीवार ढहने से दो साधु मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने एक साधु को बचा लिया। जबकि एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक साधु का शव बरामद कर लिया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ें –
