Pithoragarh News: धारचूला तहसील के दारमा घाटी में फटा बादल
ये है मुख्य बिंदु
1 दारमा घाटी में बादल फटने की सूचना
2 200 गांव की आवाजाही बंद हो
3 एसडीआरएफ की टीम भी फसी
दारमा घाटी में बादल फटने की सूचना
पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के अंतर्गत दारमा घाटी में बादल फटने की सूचना सामने आ रही है। चल गांव में बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से रस्ते बंद हो गए है।
200 गांव की आवाजाही बंद हो
चल गांव में बादल फटने से लगभग 200 गांव की आवाजाही बंद हो गई। यहां तक कि पैदल मार्ग और ट्राली भी नष्ट हो गई। जिस वजह से लोग उफान पर आए नालों से आवाजाही करने पर मजबूर है।
एसडीआरएफ की टीम भी फसी
एसडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। लेकिन मार्ग बंद होने के चलते राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम और पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्यों के लिए पहुंची तो मार्ग बंद था। मार्ग बंद होने के चलते टीमें भी फंस गई है।
रिपोर्टर- मनीष