ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- बारिश से उत्तरकाशी का हाल हुआ बेहाल
- प्रशासन ने संवेदनशील इलाको में की जे0सी0बी तैयार
- सुबह 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग किया सुचारू

बारिश से उत्तरकाशी का हाल हुआ बेहाल
उत्तरकाशी में बारिश ने मचाई तबाही जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त उत्तरकाशी में हर जगह भू-घसाव या फिर भू-स्खलन से चार धाम यात्रा पूरी तरह से बाधित हो चूकी है। जिससे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में लगातार बारिश होने से बन्दर कोट, धारासू, सुनगर, पकौड़ा खाल में दोनो ओर जाम की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन ने संवेदनशील इलाको में की जे0सी0बी तैयार
प्रशासन के द्वारा संवेदनशील इलाको में जे0सी0वी0 जैसे उपकरण की व्यवस्था तैयार की गयी है। और बारिश के रुकते ही आवाजाही शूरू कर दी है। लेकिन कुछ समय बाद मौसम का मिज़ाज बदला बड़ेथी तेखला बाई पास मनेरा के पास पहाड गिरने से आवाजाही फिर से ठप हो गई।

सुबह 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग किया सुचारू
आज सुबह करीब 7 बजे से गंगोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग सुचारू कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर मे भी मौसम की मार का असर और उत्तरकाशी का ह्रदय रामलीला मैदान की हालात भी चिन्ता जनक है। चारो ओर जल भराव कीचड़ ओर गंदगी है।
रिपोर्टर – दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी )
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश