Weather Update :देश के विभिन्न मैदानी हिस्सों में मानसून कमजोर पड़ने के कारण बारिश का क्रम कम हो गया है। वहीं, उत्तराखंड में आज से अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।
चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, चम्पावत और नैनीताल में 6 से लेकर नौ सितम्बर तक कहीं-‘कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के आसार बताए गए हैं। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।