29 September, 2024

असिसटेंट प्रोफेसरों के लिए निकली इतने पदों पर बम्पर भर्ती,

Job Alert: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Career News: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिसटेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती नोटिफिकेशन किया जारी.


website design agency haldwani

amazon deal banner

RPSC Assistant Professor Recruitment 2023: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन ने असिसटेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत 1913 पदों को भरा जाएगा. यह भर्ती 48 विषयों में असिसटेंट प्रोफेसरों के लिए की जाएगी. इच्छुक आवेदनकर्ता इसके आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जून, 2023 से शुरू होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

इन पदों पर निकली है भर्ती

S. Noपद का नामपदों की संख्या
1 Botany:70
2 Chemistry:81
3Maths:53
4 Physics:60
55 Zoology:64
5 A.B.S.T:86
6 Business Administration: 71
7 E.A.F.M:70
8Geology:06
9Law:25
10Economics:103
11 English:153
12 Geography:150
13 Hindi:214
14 History:177
15 Sociology80
16 Philosophy11
17 Political Science:181
18 Public Administration: 45
19 Sanskrit:76
20 Urdu:24
21 Punjabi01
22 Library Science:01
23 Psychology:10
24 Rajasthani: 06
25 Sindhi03
26 Jainology01
27 Garment Production and Export Management01
28Military Science01
29 Art History02
30 Museology02
31 Drawing and Painting: 35
32 Music18
33 Applied Art05
34 Paintings05
35Sculpture:04
36 Music Tabla02
37 Agriculture16
RPSC Assistant Professor Recruitment 2023

आवेदन शुल्क (Application Fee):

ओबीसी, बीसी और आरक्षित उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एससी को 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे. इस वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट्स को इसके आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को पढ़ने की सलाह दी जाती है

आवेदकों की आयु सीमा (Age Limit)

21 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. वहीं चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा में बैठना होगा. परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके आधार पर चयन किया जाएगा. बता दें कि परीक्षा में तीन विषय का पेपर देना होगा. शुरू के दो पेपर के लिए तीन घंटा निर्धारित किए गए हैं. जबकि लास्ट पेपर को करने के लिए केवल दो घंटा ही दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास 55 प्रतिशत के साथ एमए की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को UGC NET या CSIR NET क्लियर किया हुआ होना चाहिए.


खबर शेयर करें: