11 December, 2023

बहन से हुई कहासुनी में भाई ने युवक को मौत के घाट उतारा

खबर शेयर करें:

उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में एक युवक की बहन से हुई कहासुनी में उसके भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं.


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

Udham Singh Nagar: जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर यूपी का रहने वाला प्रकाश चौहान रूद्रपुर के प्रीतविहार में रहता था. प्रकाश चौहान के माता-पिता की मौत कुछ समय पहले ही हो गई थी. वह अकेले किराए कमरे में रहता था और मजदूरी कर अपना गुजारा करता था. शुक्रवार को वह ड्यूटी के बाद मोहल्ले में घूम रहा था. इसी दौरान उसकी एक युवती से कहासुनी हो गई.

Amazon deal of the day.

युवती के भाई आए और युवक को पीटने लगे. उन्होंने उसे घसीटकर अपने घर के अंदर ले गए और घर के अंदर बंद कर बेरहमी से उसकी पिटाई की. शोर सुनकर जब तक पड़ोसी घर के अंदर दरवाजा तोड़ पहुंचे तब तक युवती के भाईयों ने युवक की धारदार हथियार से उसकी जान ले ली.

पड़ोसियों द्वारा पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी भाई और बहनें फरार हो चुकी थी. पुलिस ने एक आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी चार आरोपी अब भी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


खबर शेयर करें: