Haldwani News: दूर दूर से लाये जा रहे है बकरे 10 हज़ार से लेकर 35 हज़ार तक बिक रहे है बकरे
हल्द्वानी में सजने लगा बकरा ईद का बाजार बकरा ईद का त्यौहार पर हल्द्वानी के लाईन नबर 17 में कुर्वानी के लिए बकरे आ गए है जिनकी कीमत 10 हज़ार से लेकर 45 हज़ार रूपये तक है बकरीद का त्यौहार इस बार 29 जून को मनाया जायेगा बकरा ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रसिद्ध त्यौहार है
बकरा ईद पर बकरे बिकने के लिए हल्द्वानी के लाईन नंबर 8 में पहुंच रहे है।बकरा ईद त्यौहार के लिए हल्द्वानी के दो स्थानों पर बाजार सजने शुरू हो गए हैं। हालांकि बकरे खरीदने के लिए अभी कम ही खरीदार आ रहे हैं। सोमवार को शहर के लाईन नबर 17 में दर्जन भर व्यापारी बकरों को लेकर पहुंच रहे है। यहां आने वाले व्यापारियों का कहना है कि जो लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। वह सिर्फ मोलभाव कर बाजार को टटोल रहे हैं।
बकरों की खरीदारी मंगलवार, बुधवार से बढ़ने की उम्मीद है।कालाढूंगी से हल्द्वानी में बकरा बेचने आए असगर ने बताया कि बकरे खरीदने वाले देहात के लोग 10 से 12 दिन पहले बकरा खरीद लेते हैं, जबकि शहर में लोग तीन से चार दिन पहले बकरा खरीदते हैं।इसकी बड़ी वजह ये है कि शहर के लोगों के पास जानवर को रखने की जगह नहीं होती है। दरअसल, बाज़ार में कम बकरे होने के चलते अभी बकरे के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
रिपोटर्स -आरिश सिद्दीकी