20 December, 2024
हल्द्वानी में सजा बकरा ईद का बाजार, बकरा खरीदने वालो की लगने लगी भीड़

हल्द्वानी में सजा बकरा ईद का बाजार, बकरा खरीदने वालो की लगने लगी भीड़.

Haldwani News: दूर दूर से लाये जा रहे है बकरे 10 हज़ार से लेकर 35 हज़ार तक बिक रहे है बकरे


website design agency haldwani

amazon deal banner

हल्द्वानी में सजने लगा बकरा ईद का बाजार बकरा ईद का त्यौहार पर हल्द्वानी के लाईन नबर 17 में कुर्वानी के लिए बकरे आ गए है जिनकी कीमत 10 हज़ार से लेकर 45 हज़ार रूपये तक है बकरीद का त्यौहार इस बार 29 जून को मनाया जायेगा बकरा ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रसिद्ध त्यौहार है

बकरा ईद पर बकरे बिकने के लिए हल्द्वानी के लाईन नंबर 8 में पहुंच रहे है।बकरा ईद त्यौहार के लिए हल्द्वानी के दो स्थानों पर बाजार सजने शुरू हो गए हैं। हालांकि बकरे खरीदने के लिए अभी कम ही खरीदार आ रहे हैं। सोमवार को शहर के लाईन नबर 17 में दर्जन भर व्यापारी बकरों को लेकर पहुंच रहे है। यहां आने वाले व्यापारियों का कहना है कि जो लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं। वह सिर्फ मोलभाव कर बाजार को टटोल रहे हैं।

बकरों की खरीदारी मंगलवार, बुधवार से बढ़ने की उम्मीद है।कालाढूंगी से हल्द्वानी में बकरा बेचने आए असगर ने बताया कि बकरे खरीदने वाले देहात के लोग 10 से 12 दिन पहले बकरा खरीद लेते हैं, जबकि शहर में लोग तीन से चार दिन पहले बकरा खरीदते हैं।इसकी बड़ी वजह ये है कि शहर के लोगों के पास जानवर को रखने की जगह नहीं होती है। दरअसल, बाज़ार में कम बकरे होने के चलते अभी बकरे के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

रिपोटर्स -आरिश सिद्दीकी

खबर शेयर करें: