ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बेमर के पास एक सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक में दो जवान सवार थे, जिनमें से एक सैन्यकर्मी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है।
एक सैन्यकर्मी की मौत, दूसरा घायल
हादसा सोमवार दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है, जब सेना का एक ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बेमर के पास सड़क में पलट गया। हादसे में एक सैन्यकर्मी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया था।