Almora: गणनाथ अनुभाग में वन विभाग ने किया वृक्षारोपण
सोमेश्वर- अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर विधानसभा के गणनाथ अनुभाग में वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग, ग्रामीणों ने बाज, देवदार, उतीस अंगू सहित अन्य 50 प्रजातियों के चौड़ी पत्ती वाले पौधे का रोपण किया गया। साथ ही वन दरोगा शंकर सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा सभी को अघिक -अघिक पेड लगाने व उनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए।मानव जीवन के लिए जल जीतना जरूरी है।पेड पौधे लगाना भी उतना जरूरी है। साथ ही उन्होंने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस मौके वन दरोगा शंकर सिंह बिष्ट , कुंदन सिंह , दीपक चुपडाल , अमित कुमार , हर्ष सिंह, गणनाथ सरपंच आशा गोस्वामी आदि वन कर्मी, ग्रामीण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Reporter: गोविंद रावत