2 October, 2024
तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने नाना और नातिन को रौंदा, हादसे में दोनों की मौत

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

Dehradun News: राजधानी देहरादून में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां दूधली डोईवाला हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग दुकानदार को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की दोनों टांगे बुरी तरह टूट गईं और उनके सिर में भी गहरी चोट आईं। उन्हें सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात करीब 2:30 बजे उनकी मौत हो गई।

Amazon deal of the day.

जानकारी के मुताबिक, हादसा दूधली डोईवाला हाईवे के पास हुआ। यहां एक बेकाबू स्विफ्ट कार ने बुजुर्ग दुकानदार को टक्कर मारी। हादसे में कार डिवाइडर तोड़कर सुसवा नदी में जा गिरी। कार में दो युवक सवार थे। हादसे के बाद एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दूसरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की यह टिहरी नंबर की गाड़ी है और उसके पीछे पुलिस भी लिखा हुआ है दोनों युवक नशे में धुत्त बताए जा रहे हैं।

खबर शेयर करें: