12 December, 2023
प्रदेश की महिलाओं में बना डर का माहौल

लम्बगाँव बाज़ार में मुँह पर, कालीपट्टी बांधकर निकाली गई मौन रैली

खबर शेयर करें:

मणिपुर में महिलाओं के साथ जो शोषण हो रहा है। वहा भी दयनीय है।


खबर शेयर करें:
खबर शेयर करें:

प्रतापनगर विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासी द्वारा बड़ी तादाद में मुँह पर काली पट्टी बांधकर नौघर बस अड्डे से थाना लंबगाँव तक मौन रैली निकाली

Amazon deal of the day.

आज प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में मौन रैली निकाली गई। विधायक विक्रम नेगी द्वारा कहा गया है। कि मुँह पर काली पट्टी इसलिए बाँधी गई की अब सरकार के लिए हमारे पास बोलने के लिए शब्द नहीं है। सरकार ख़ुद मौन धारण कर बैठी है।

जनता सड़कों पर आवाज़ उठा के थक चुकी है।अंकिता को न्याय दो पर सरकार सुनने को तैयार नहीं है।और ऐसे लोगो की वजह से आज पूरे प्रदेश की महिलाओं में डर का माहौल बना हुवा है।

आज मौन रैली में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडलवाल नगर पंचायत लंबगाँव सभासद सौरव अंकित रावत जशवीर कण्डियाल महेश जोशी महिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला भटट पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष उमा बिष्ट तथा अधिक संख्या में कॉंग्रेस जन मौजूद रहे।

रिपोर्टर- अंकित रावत ( टिहरी )


खबर शेयर करें: