ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- प्रत्येक साल भगवान जाख देवता की करवाई जाती है धूम धाम से पूजा
- हर घर से किया जाता अनाज का दान
- क्षेत्र की जनता द्वारा भगवान् जाख देवता को चढ़ता है श्री फल

प्रत्येक साल भगवान जाख देवता की करवाई जाती है धूम धाम से पूजा
उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र गाजणा के उडरी गांव से है जहां आज पवित्र सावन महीने के सुरूवात के साथ आज शिव भक्तों ने गंगोत्री से पैदल यात्रा दूरी तय कर क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्चाधारी जाख देवता को जल अभिषेक कर अपनी आस्था व्यक्त की है। जहां प्रत्येक वर्ष भगवान जाख देवता को स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा जाता है।
हर घर से किया जाता अनाज का दान
जिसमें स्थानीय लोग अपने घरों से आटा,चावल एवं तेल जमा कर मन्दिर में भोग बनाकर स्थानीय लोगों में वितरित किया जाता है। वही आपको बता दें आज के ही दिन भगवान जाख देवता ने 23 गते भादों 15 किलो मीटर डांडा शैली यात्रा का दिन भगवान जाख देवता का बताया गया।

क्षेत्र की जनता द्वारा भगवान जाख देवता को चढ़ता है श्री फल
इस दिन क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा जाख देवता को श्रीफल चढ़ाया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं की दुःख बिमारी पित्र दोश दूर हो जाते हैं। पूर्वजों के अनुसार 15 किलो मीटर डांडा शैली यात्रा करने पर चार धाम की यात्रा के बराबर फल मिलता है। और हर रोग, दोष, क्लेश भगवान जाख देवता हर लेते हैं।
रिपोर्टर-सुभाष रावत (उत्तरकाशी )
You may also like
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा