Uttarakhand Weather: बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
वही भारी बारिश के चलते कई जिलों में सड़कें बंद हो गयी है। आज भी भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 8 जनपदों में मौसम विभाग ने आशंका जताई है।मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 7 अगस्त तक प्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं है। मौसम केंद्र निदेशक डॉ। विक्रम सिंह ने बताया कि पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है।
रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट