29 September, 2024
आपदा प्रबन्धन की टीम ने जारी की लापता लोगो की लिस्ट

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड में हुआ बड़ा हादसा,भूस्खलन में 13 लोग लापता, जांच में जुटी आपदा प्रबन्धन की टीम

वही प्रशासन का सर्च अभियान जारी, कल देर रात की है घटना मूसलाधार बारिश के कारण रेस्क्यू में आ रही है। दिक्कत,

खबर शेयर करें:

Rudraprayag News: गौरीकुंड में कल देर रात भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने के कारण 3 से 4 दुकाने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

Amazon deal of the day.

बताया गया है की कि इन दुकानों में रात को 12 से 13 व्यक्ति काम करते थे। काम करने के बाद वह लोग रात को दुकान में ही ठहरे हुए थे। इनमें कुछ लोग स्थानीय और नेपाली मूल के लोग है। आपदा प्रबन्धन की टीम ने एक लिस्ट जारी की हैं। इनमें अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है।

आपदा प्रबन्धन की टीम को यह पता नहीं चल पा रहा है की कि ये लोग लापता हैं। या मर गये हैं। या मलवे में दबे हुए हैं। अभी आपदा प्रबन्धन ने इसकी पुष्टी नहीं की हैं।पहाड़ी से लगातार बोल्डर व मलवा गिर रहा हैं,। जिसके कारण रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है,। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन की टीम, एवं पुलिस टीम एसडीआरएफ, डीडीआरएफ़ समेत तमाम टीमें मौके पर मौजूद है।

रिपोर्ट- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: