8 September, 2024

गंगोत्री से मनेरी तक स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Uttarkashi News :चारधाम यात्रा अपने चरम पर हैं। यात्रियों से बोतलें और प्लास्टिक के खाली रेफर ना फेकने की करी अपील

Amazon deal of the day.

चारधाम यात्रा अपने चरम पर हैं। ऐसे में यात्रियों के द्वारा धामों में दर्शन करने के दौरान यात्रियों द्वारा चलती गाड़ी से प्लास्टिक की खाली बोतलें वा प्लास्टिक के खाली रेफर सीधे सड़कों पर फेंका जाता हैं।जिससे पहाड़ो में बदलता मौसम से हवा या बारिश से सीधे मां गंगा में गिर जाते हैं।

जिससे मां गंगा प्रदूषित होती हैं।इसको देखकर प्रकृति का साथी संगठन ने जनपद मुख्यालय से गंगोत्री की ओर 40 किलोमीटर की दूरी पर तक 40 बोरी प्लास्टिक बोतलें उठा कर कबाड़ा बेचने वाले व्यवसायी को जमा कियाआपको बता दें कि प्रकृति का साथी संगठन के अभिषेक रावत का कहना हैं।

कि धामों के दर्शन करने के दौरान यात्रियों द्वारा फेंके गई प्लास्टिक बोतलें व प्लास्टिक रेफर मां गंगा में सम्मिलित हो रही हैं। और वही मां गंगा प्रदूषित हो रही हैं।इसको ध्यान में रखते हुए हमारी टीम लगातार प्लास्टिक बोतलें उठाकर कबाड़ वेचने वाले व्यवसायियों को जमा कर रहे हैं। ताकि उनको भी आर्थिक रूप से मदद मिल पाए

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: