Almora News: अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में एसओ देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बसनलगांव, देघाट, तुराचौरा में सत्यापन अभियान चलाकर लोगों के सत्यापन किए गए।

इस दौरान बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों के Police Act के तहत 5- 5 हजार रुपये के नगद चालान किए01 मकान मालिक के विरुद्ध ₹10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी। SO देघाट राहुल राठी ने स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बताया
बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने लोगो को बताया की कोई भी मकान मालिक बिन सत्यापन के किरायेदार ना रखे अगर कोई मकान मालिक बिन सत्यापन के किरायेदार रखता पाया गया तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी मौके पर एसओ देघाट सुनील राठी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर- गोविन्द रावत ( सल्ट /अल्मोड़ा)
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी