16 April, 2025
03 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट के तहत 5- 5 हजार रुपये के, चालान

सत्यापन: 04 मकान मालिकों पर 25 हजार की चालानी कार्यवाही

बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार को रखना मकान मालिक को पड़ा भारी कटा 10 हजार का पुलिस चालान

खबर शेयर करें:

Almora News: अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे में एसओ देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बसनलगांव, देघाट, तुराचौरा में सत्यापन अभियान चलाकर लोगों के सत्यापन किए गए।

Amazon deal of the day.

इस दौरान बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों के Police Act के तहत 5- 5 हजार रुपये के नगद चालान किए01 मकान मालिक के विरुद्ध ₹10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी। SO देघाट राहुल राठी ने स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बताया

बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने लोगो को बताया की कोई भी मकान मालिक बिन सत्यापन के किरायेदार ना रखे अगर कोई मकान मालिक बिन सत्यापन के किरायेदार रखता पाया गया तो उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी मौके पर एसओ देघाट सुनील राठी आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

रिपोर्टर- गोविन्द रावत ( सल्ट /अल्मोड़ा)

खबर शेयर करें: