Lohaghat Liquor

उत्तराखंड पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ शराब बेचते होटल स्वामी को दबोचा

Champawat News: शराब पिलाने और बेचने पूर्व में भी जा चुका है होटल स्वामी जेल

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. लोहाघाट में शराब पिलाने पर होटल स्वामी गिरफ्तार
  2. छापेमारी के दौरान होटल में 37 क्वार्टर बरामद
  3. होटल स्वामी को शराब बेचने में पहले भी किया जा चुका गिरफ्तार
Amazon deal of the day.

लोहाघाट में शराब पिलाने पर होटल स्वामी गिरफ्तार

एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के निर्देश में एसआई हरीश प्रसाद व पुलिस टीम ने होटल में शराब बेचे जाने की सूचना पर एलआईसी के पास एक होटल में छापेमारी करी

छापेमारी के दौरान होटल में 37 क्वार्टर बरामद

छापेमारी में पुलिस को होटल से 37 क्वार्टर देसी विदेशी शराब के बरामद हुए पुलिस ने अवैध शराब बेचने व पिलाने के आरोप में होटल स्वामी मोहन सिंह निवासी बलाई को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है

होटल स्वामी को शराब बेचने में पहले भी किया जा चुका गिरफ्तार

एसओ मनीष खत्री ने बताया पहले भी होटल स्वामी को शराब बेचने में गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद व कांस्टेबल मदन नाथ शामिल रहे

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)

खबर शेयर करें: