ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- लोहाघाट में शराब पिलाने पर होटल स्वामी गिरफ्तार
- छापेमारी के दौरान होटल में 37 क्वार्टर बरामद
- होटल स्वामी को शराब बेचने में पहले भी किया जा चुका गिरफ्तार

लोहाघाट में शराब पिलाने पर होटल स्वामी गिरफ्तार
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के निर्देश में एसआई हरीश प्रसाद व पुलिस टीम ने होटल में शराब बेचे जाने की सूचना पर एलआईसी के पास एक होटल में छापेमारी करी
छापेमारी के दौरान होटल में 37 क्वार्टर बरामद
छापेमारी में पुलिस को होटल से 37 क्वार्टर देसी विदेशी शराब के बरामद हुए पुलिस ने अवैध शराब बेचने व पिलाने के आरोप में होटल स्वामी मोहन सिंह निवासी बलाई को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है
होटल स्वामी को शराब बेचने में पहले भी किया जा चुका गिरफ्तार
एसओ मनीष खत्री ने बताया पहले भी होटल स्वामी को शराब बेचने में गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस टीम में एसआई हरीश प्रसाद व कांस्टेबल मदन नाथ शामिल रहे
रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश