18 April, 2025
UKD

नये सिरे से शुरुआत करेगी UKD, पुराने चेहरों को मार्गदर्शक के रूप में मिलेगा मौका

UKD: पुराने चेहरों को मार्गदर्शक के रूप में मिलेगा मौका


website design agency haldwani

amazon deal banner

UKD: राज्य के आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पार्टी उत्तराखंण्ड क्रान्ति दल आज निजी स्वार्थ के चलते विलुप्त होने की कगार पर है ऐसा नहीं कि उत्तराखंड की जनता ने इन्हें नाकारा हो इस पार्टी के कहीं प्रत्याशी जीते भी है पर सत्ता के लालच में वह पार्टी नहीं सरकार की गोद में बैठ गये पर अब यह पार्टी नये कलेवर के साथ जनता की बीच आने की तैयारी में है।

दरअसल जुलाई में पार्टी का अधिवेशन मसूरी में होना है जिसके लिए जनपद उत्तरकाशी में पहुंचे पार्टी के शीर्ष कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इस बार पुराने नेताओं को पार्टी में कोई जगह नहीं दी जायेगी उनकी जगह नये चेहरों को सामने लाया जायेगा ऐसे में दिवाकर भट्ट काशी सिंह ऐरी समेत कहीं नेताओं को पदमुक्त किया जा सकता है देखने वाली बात यह होगी कि कुर्सी से दूरी बनाने वाली पार्टी के नेता कुर्सी के लिए क्या करते हैं।

स्पेशल रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

खबर शेयर करें: