UKD: पुराने चेहरों को मार्गदर्शक के रूप में मिलेगा मौका
UKD: राज्य के आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पार्टी उत्तराखंण्ड क्रान्ति दल आज निजी स्वार्थ के चलते विलुप्त होने की कगार पर है ऐसा नहीं कि उत्तराखंड की जनता ने इन्हें नाकारा हो इस पार्टी के कहीं प्रत्याशी जीते भी है पर सत्ता के लालच में वह पार्टी नहीं सरकार की गोद में बैठ गये पर अब यह पार्टी नये कलेवर के साथ जनता की बीच आने की तैयारी में है।
दरअसल जुलाई में पार्टी का अधिवेशन मसूरी में होना है जिसके लिए जनपद उत्तरकाशी में पहुंचे पार्टी के शीर्ष कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर कहा कि इस बार पुराने नेताओं को पार्टी में कोई जगह नहीं दी जायेगी उनकी जगह नये चेहरों को सामने लाया जायेगा ऐसे में दिवाकर भट्ट काशी सिंह ऐरी समेत कहीं नेताओं को पदमुक्त किया जा सकता है देखने वाली बात यह होगी कि कुर्सी से दूरी बनाने वाली पार्टी के नेता कुर्सी के लिए क्या करते हैं।
स्पेशल रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी