14 November, 2024
मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश के आसार

प्रदेश में 11 से 14 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Alert : उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। कई जनपदों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से 11 से 14 सितंबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Amazon deal of the day.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

भारी बारिश के कारण नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि वे अपने घरों से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।

खबर शेयर करें: