21 December, 2024

चोरो के हौसले बुलंद, यहाँ घर के अंदर खड़ी स्कूटी में किया चोरो ने हाथ साफ

Lohaghat News: R .S. S के नगर शारीरिक प्रमुख अमित जुकरिया की स्कूटी साफ

खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. चोरो के हौसले बुलंद घर के अंदर से स्कूटी साफ़
  2. पीड़ित ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर
  3. इस क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाएं आ रही है सामने
Amazon deal of the day.

चोरो के हौसले बुलंद घर के अंदर से स्कूटी साफ़

लोहाघाट नगर में अराजक तत्वों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। अराजक तत्वों ने देर रात r.s.s. के नगर शारीरिक प्रमुख अमित जुकरिया के शीतला माता मंदिर के पास घर के अंदर से खड़ी स्कूटी में हाथ साफ कर दिया है। स्कूटी चोरी होने की तहरीर अमित ने को लोहाघाट थाने में दे दी है। उन्होंने बताया उन्होंने अपनी होंडा एक्टिवा सफेद रंग की यूके 04 Q 8366 को अपने घर के अंदर खड़ा करा था।

पीड़ित ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर

आज मंगलवार सवेरे उन्हें स्कूटी खड़ी नजर नहीं आई उनके द्वारा स्कूटी की हर जगह तलाश करी पर कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उन्होंने लोहाघाट थाने में स्कूटी चोरी होने की तहरीर दे दी है। तथा पुलिस से जल्द से जल्द उनकी स्कूटी का पता लगाने की मांग करी है। वही लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया तहरीर मिलने के बाद पुलिस स्कूटी की तलाश में जुट गई है।

इस क्षेत्र में इस प्रकार की कई घटनाएं आ रही है सामने

मालूम हो आजकल लोहाघाट क्षेत्र में लोगों के खड़े दुपहिया वाहनों को अराजक तत्वों के द्वारा चोरी कर इधर-उधर छोड़ दिया जा रहा है। इस प्रकार की कई घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। जिस कारण लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से अराजक तत्वों पर लगाम लगाने तथा पुलिस गश्त बढ़ाने व नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग करी है।

रिपोर्टर-लक्ष्मण बिष्ट (लोहाघाट)


खबर शेयर करें: