मुख्य बिंदु (Headlines)
- IG कुमाऊं ने किया ऑटो स्टैंड का निरीक्षण
- स्टैंड के बहार से सवारी बैठाने व उतारने वाले ऑटो चालकों की खेर नहीं
- ऑटो के साथ साथ इंटरसिटी बस चालक को भी दी हिदायत
IG कुमाऊं ने किया ऑटो स्टैंड का निरीक्षण
मंगलवार को IG कुमाऊं ने शहर के कई ऑटो स्टैंड का औचक निरक्षण किया सबसे पहले IG ने एसटीएस और एफटीआई तिराहे से हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण कियाइसके बाद सरगम सिनेमा हॉल के पास के ऑटो स्टैंड की व्यवस्था का जायजा लिया। (IG) ने स्टैंड पर ऑटो की संख्या अधिक होने पर रामपुर रोड एचएन इंटर कॉलेज के सामने खाली जगह पर पार्क कराने के निर्देश दिये।
स्टैंड के बहार से सवारी बैठाने व उतारने वाले ऑटो चालकों की खेर नहीं
रामपुर रोड सरगम टॉकेज से पेट्रोल पंप तक अतिक्रमण हटाकर ऑटो स्टैंड का विस्तार किया गया है। स्टैंड से हटकर सवारी बैठाते या उतारते पकड़े जाने पर ऑटो वाहन को तुरंत सीज किया जायेगा। वही इसके अलावा कालू सिद्ध मंदिर के पास सड़क को जाम मुक्त करने तथा सवारियों को सीधे रोडवेज स्टेशन पर उतारने के लिए हल्द्वानी परिवहन विभाग के प्रबंधक से वार्ता करने के निर्देश दिये।
ऑटो के साथ साथ इंटरसिटी बस चालक को भी दी हिदायत
इंटरसिटी बस संचालकों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित स्थान पर ही सवारियों को बैठाए और उतारें। अगर इंटरसिटी बस संचालक स्थान के बाहर सवारी बैठाते व उतारते पाया गया तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जायेगीं
रिपोर्टर- आरिश सिद्दीकी( हल्द्वानी)