16 April, 2025
युवाओं के लिए निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था

पूर्व सैनिक के जज्बे से तैयार हो रहे हैं, मां भारती के रक्षक

Uttarkashi News: गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के सैकड़ों युवा इस समय भारतीय सेना, उत्तराखंड पुलिस एवं फोरेस्ट विभाग में है कार्यरत

खबर शेयर करें:

मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. 26 जुलाई को मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवस
  2. गंगोत्री फिजिकल एकेडमी द्वारा युवाओं के लिए निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग
  3. देश के लिए नये सैनिक तैयार कर रहे हैं।कमांण्डो चन्द्र मोहन पवांर
Amazon deal of the day.

26 जुलाई को मनाया जाएगा, कारगिल विजय दिवस

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। जिसमें हमारे जांवाज सैनिकों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए दुश्मनों को मुँह तोड़ जवाब देकर कारगिल से भगाया था। हमारे वीर सैनिक रिटायर मेन्ट के बाद भी देश के लिए नये सैनिक तैयार कर रहे हैं।

गंगोत्री फिजिकल एकेडमी द्वारा, युवाओं के लिए निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग

जनपद उत्तरकाशी के पूर्व सैनिक कमांण्डो चन्द्र मोहन पवांर ने रिटायर्ड होने के बाद जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री फिजिकल एकेडमी की शुरुआत कर यहां पर उत्तराखंड के युवाओं के लिए निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था की है। जिसमें युवाओं को आर्मी पैरामिलेट्री फोर्स पुलिस एवं फोरेस्ट गार्ड की ट्रेनिंग दी जा रही है।

देश के लिए नये सैनिक तैयार कर रहे हैं, कमांण्डो चन्द्र मोहन पवांर

यहां पर युवाओं की दिनचर्या सुबह चार बजे से शुरु हो जाती है। और देर रात चल कठिन प्रशिक्षण चलता रहता है। अभी तक इस एकेडमी से सैकड़ों युवा भारतीय सेना, उत्तराखंड पुलिस एवं फोरेस्ट विभाग में कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्टर –सुभाष रावत (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: