ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- हिमालय जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा शुरू किए गए। बीज बम अभियान
- 2 लाख से अधिक बीज बम लोगो के द्वारा जंगलों में डाले गए।
- कीर्ति नगर से देव प्रयाग तक लगभग 12 हजार बीज जंगल में डाले
- दो सौ से अधिक गांव में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया
हिमालय जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा शुरू किए गए। बीज बम अभियान
खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण एवं मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़े संघर्ष को कम करने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा शुरू किए गए। बीज बम अभियान सप्ताह का समापन ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा बनाए बीज बम को जंगलों में डाल कर किया गया। वर्ष 2019 से 9जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाता है। इस बार अत्यधिक वर्षा होने से राज्य के स्कूलों में अवकाश होने के कारण स्कूली बच्चे स्कूल में बीज बम अभियान सप्ताह नहीं मना पाए।
2 लाख से अधिक बीज बम लोगो के द्वारा जंगलों में डाले गए।
कुछ बच्चों के द्वारा घर पर अपने परिवार के साथ बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया। स्कूल खुलने पर बच्चे अभियान को जारी रखेंगे। इस वर्ष बीज बम अभियान में उत्तराखंड के 350 ग्राम पंचायत, 250 स्वैच्छिक संगठनों, विश्व विद्यालयों के साथ भारत के 18 राज्यो व पड़ोस के 4 देशों जिसमें नेपाल, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बंग्लादेश में एक हजार स्थानों पर बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया।सप्ताह के डोरानं विभिन्न सब्जियों कद्दू, तोरी, लोकी, मक्का, शहतूत आदि के 2 लाख से अधिक बीज बम लोगो के द्वारा जंगलों में डाले गए।
कीर्ति नगर से देव प्रयाग तक लगभग 12 हजार बीज जंगल में डाले
बीज बम अभियान अब सप्ताह से भी आगे निकल गया है।अब विभिन्न विभागों, संगठनों व शिक्षा संस्थानों के लोग वर्ष भर अपनी सुविधा व जलवायु के अनुसार बीज बम बना कर जंगलों में डालते है। जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड भटवाड़ी के समस्त ग्राम पंचायतों में डॉ अमित ममगाईं के नेतृत्व में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया गया। कीर्ति नगर से देव प्रयाग तक लगभग 12 हजार बीज बम रोटरी क्लब अलकनंदा व शाश्वत शिक्षा संस्थान ने जंगलों में डाले।
दो सौ से अधिक गांव में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया
लोक चेतना मंच, जागृति लोक कला मंच जौनसार, आगाज फेडरेशन, माउंटेन हब, बुराश परियोजना, पर्वतीय विकास शोध केंद्र, डालियों का दगड़िय, होप रीप परियोजना, जगदीश चन्द्र जीतू जैसे संगठनों ने दो सौ से अधिक गांव में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया।इस वर्ष खास बात यह रही कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ज ने बीज बम और गढ़ भोज को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात को स्वीकारा और क्रियान्वन का आश्वासन दिया।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)