9 November, 2024
शहीद स्मारक हुआ सौंदर्यीकरण

नगर पंचायत लम्बगाँव में शहीद स्मारक का किया नवीनीकरण

Tehri News: शहीद स्मारक का बहुत लम्बे समय से नहीं हुआ था।सौंदर्यीकरण कार्य कल हुआ पूरा

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Main Headlines)

  1. शहीद स्मारक का किया सौंदर्यीकरण
  2. महिलाओं की परेशानी को देखते हुवे किया गया नवीनीकरण
Amazon deal of the day.

शहीद स्मारक का किया। सौंदर्यीकरण

नगर पंचायत लंबगाँव में शहीद स्मारक का बहुत लम्बे समय से नहीं हुआ था। सौंदर्यीकरण वही कल शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चूका है। कल पूजा कर स्मारक का शुभारंभ भी कर दिया गया है। शुभारंभ करने में नगर पंचायत अध्यक्ष भरोसी देवी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर राणा, रोशन रॉगड, सभासद सौरव रावत, एवं समस्त व्यापारी पूजा कार्यक्रम में मौजूद रहे।

महिलाओं की परेशानी को देखते हुवे किया गया। नवीनीकरण

आपको बता दें कि अध्यक्ष भरोसी देवी का कहना है। यहाँ पर पीपल की पूजा की जाती है। लेकिन कई समय से महिलाओं को पूजा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसमे महिलाओ की समस्याओ को मध्यनजर रखते हुवे शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण किया गया है।

रिपोर्टर- अंकित रावत (टिहरी)

खबर शेयर करें: