29 November, 2024
मोहर्रम को लेकर पुलिस की बैठक

मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने की बैठक सकुशल सम्पन्न करने के दिए निर्देश

एसएसपी ने दिए निर्देश पूर्व की भांति ही मनाया जाए मोहर्रम किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की नहीं दी अनुमति

खबर शेयर करें:

Udham Singh Nagar: पुलिस व प्रशासन द्वारा आगामी मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अमन चैन कमेटी की मीटिंग, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुई संपन्न ।

Amazon deal of the day.

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी ने त्यौहार को सौहार्दपूर्वक व शांतिपूर्ण तरीके से मानने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार को त्यौहार रजिस्टर के अनुरूप व पूर्व की भांति ही मनाया जाए।,किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं है। बैठक में मौलाना जाहिद रजा रिज़वी ने कहा कि मोहर्रम को पूर्व की भांति ही मनाया जाएगा।

बैठक में जिलाधिकारी श्री उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी,अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के,एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

रिपोर्टर-सत्यम यादव (U.S नगर)

खबर शेयर करें: