Nainital News: 112 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मननगर लाया गया
आज सुबह 03:08 बजे कोतवाली रामनगर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ढिकुली क्षेत्र में पानी के तेज बहाव में एक कार फंसी है फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची,घटनास्थल पर पहुंचकर देखा किे स्थानीय निवासी गौरव सिंह सुमवाल दूर बताया गया है।
ढिकुली रिसॉर्ट से 200 मीटर आगे घर की और जा था तभी उसकी नजर नाले में फांसी एक टाटा सूमो कार पर गयी जिसमे युवक द्वारा यूनिट112 को सूचना दी गयी लेकिन 112 के पहुंचने तक गौरव सिंह सुमवाल वह उसके घर के लोगों द्वारा कार में फंसे दिल्ली के 08 लोगों में 06 लोगो को बाहर निकाल लिया गया था बताया जा रहा है। की 02 लोग कार के साथ बह रहे थे लेकिन कार के फसने पर वो लोग तुरंत कार से बहार आ गए और भागकर जान बचाई सूमो में फसे 08 लोगो मैं से 03 लोग बुरी तरह घायल थे।
जिसे तुरंत 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया कार में सवार लोगो का विवरण ड्राइवर नाम-गौरीदत्त (घायल), प्रकाश चंद्र (गायक) ,नितिन फुलारा( घायल), शंकर दत्त, ध्रुव शर्मा, ललित फुलारा ,हिमांशु फुलारा, भगवती देवी सवार थे । सभी के सभी लोग दिल्ली के निवासी थे।
उत्तराखंडी लोक गायक की मौत
प्रकाश चंद्र (गायक) जो की इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिनकी कुछ देर पहले मौत हो गयी है। इस घटना के बाद से परिवार का रो – रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर- नरेश सती (रामनगर )