ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- कर्णप्रयाग कूड़ा डंपिंग ज़ोन बनाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
- डंपिंग ज़ोन के बहाने जंगलों के पेड़ काटने के भी आरोप
- बिन NOC के ठेकेदार द्वारा 16 पेड़ काटे गए

कर्णप्रयाग कूड़ा डंपिंग ज़ोन बनाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन
कर्णप्रयाग नेनीसैण मोटर मार्ग पर कूड़ा डंपिंग ज़ोन बनाए जाने को लेकर कपीरी पट्टी के लोगो ने विरोध जताया है। बुधवार को डिम्मर और नागकोट के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर कूड़ा डंपिंग जोन का काम जल्द रुकवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि डंपिंग जोन को अन्यंत्र शिफ्ट नही किया जाता है
डंपिंग ज़ोन के बहाने जंगलों के पेड़ काटने के भी आरोप
उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही ग्रामीणों ने नगर पालिका कर्णप्रयाग द्वारा डंपिंग ज़ोन के बहाने जंगलों के पेड़ काटने के भी आरोप लगाए है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार एक ओर हरेला पर्व मनाने जा रही है तो दूसरी ओर नगर पालिका कर्णप्रयाग द्वारा जंगलों के हरे भरे पेड़ काटे जा रहे है।
बिन NOC के ठेकेदार द्वारा 16 पेड़ काटे गए
जिनकी न तो वन विभाग से अनुमति है। न ही ग्राम सभा से कोई एनओसी ली गई है। वही नंदप्रयाग रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीएस परमार ने बताया कि उनके द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया जिसमें ठेकेदार द्वारा 16 पेड़ काटे गए थे। जिसके बाद ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर- दीपक शाह (कर्णप्रयाग)
You may also like
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा