Nainital News: रामनगर में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रामनगर के एक होटल में छापा मारकर एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। होटल से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में होटल संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर रामनगर कोतवाली पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त टीम ने रामनगर के आसपास के होटलों और रिसॉर्टों में चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच टीम रामनगर स्थित रानीखेत रोड पर गर्जिया बेस्ट होटल पहुंची। होटल के एक कमरे में एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।
दोनों युवक-युवती से पूछताछ की गई, लेकिन वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। होटल संचालक से पूछताछ की गई तो उसने होटल का कोई रजिस्ट्रेशन या एंट्री रजिस्टर नहीं दिखाया।
मामले में होटल संचालक शेखर चंद्र और परविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश