19 November, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी ने योग के जरिए भारत को दिलाई वैश्विक पहचान

रानीखेत: हैड़ाखान मंदिर रानीखेत में विश्व योग दिवस का दीप जलाकर किया उद्घाटन


website design agency haldwani

amazon deal banner

रानीखेत राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने योग दिवस पर दीप जलाकर उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि आज योग से भारत को वैश्विक पहचान मिली है इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है योग पूरा विश्व योग का महत्व समझने लगा है आज असाध्य बीमारियों के इलाज के लिए विश्व के देश योग को अपना रहे हैं।

भारत में योग उसकी संस्कृति का अहम हिस्सा है योग केवल बीमारियां ही दूर नहीं करता बल्कि यह जीवन जीने की एक शैली है तन, मन, मस्तिष्क को ठीक रख निरोगी काया देता है प्रत्येक व्यक्ति को योग को जीवन का अहम हिस्सा बनाना हैं वहीं मौके पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना आर्या, और डॉ उपाध्याय भी साथ में रहे

कार्यक्रम में आयुष विभाग के डॉक्टर संजय श्रीवास्तव, डॉक्टर कुबेर सिंह, डॉक्टर एल. एम. जोशी, भावना जोशी ,डॉक्टर शैलेंद्र डागर डॉ. प्रियंका ,योग गुरु राजकमल जोशी ,नवीन जोशी नगर पालिका वार्ड के समस्त मेंबर पतंजलि से रंजना , कविता बिष्ट और समस्त हेड़ा खान मंदिर कर्मचारी उपस्थित रहे

रिपोर्ट- संजय जोशी

खबर शेयर करें: