ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- हरेले पर्व पर पेड़ लगाने का लिया संकल्प
- क्षेत्र के लोगो ने निम्न प्रकार के फलदार पेड़ लगाए
- बंजर भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगने का लिया संकल्प

हरेले पर्व पर पेड़ लगाने का लिया संकल्प
हरेला पर्व के शुभारंभ पर श्री फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतापनगर विधानसभा से ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत, मुरारी खंडवाल ,बुद्धि सिंह पंवार गौरव रावत एवं उद्यान विभाग के सभी अधिकारी गण, रहे मौजूद।
क्षेत्र के लोगो ने निम्न प्रकार के फलदार पेड़ लगाए
क्षेत्र के समस्त जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय ग्रामीणों, युवक मंगल दलों ने उत्साहजनक भागीदारी कर दाड़िम, बांज, कचनार एवं नींबू सहित फलदार व चारा प्रजाति के पौधे रोपित किए।वही प्रदीप रमोला का कहना है।

बंजर भूमि पर अधिक से अधिक पेड़ लगने का लिया संकल्प
सिर्फ़ हरेला में ही नहीं बल्कि जब आपको समय मिले तब बृक्ष लगाने चाहिए और जनता के लिए उनका शुभ संदेश है कि जितनी भी बंजर भूमि है उसमें अधिक से अधिक बृक्ष लगाने चाहिए वहीं उदय रावत जी द्वारा छेत्र में इस वर्ष 500 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं।
रिपोर्टर-अंकित रावत (टिहरी )
You may also like
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा
-
हेल्पलाइन 1905 में दर्ज सभी समस्याओं का जल्द हो निवारण मुख्यमंत्री धामी का निर्देश
-
श्रद्धालुओं से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी रेस्क्यू जारी