देहरादूनउत्तराखंडगढ़वाल

खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत, एक घायल

Dehradun News: चकराता के कोरवा बैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां सेब लेकर आ रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Amazon deal of the day.

जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण लोगों की मदद से खाई में जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान दिनेश (27) पुत्र जगरू दास निवासी कालसी के रूप में हुई है। जबकि घायल सुनील (32) पुत्र सेवाराम निवासी पुरानी कालसी है। घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

खबर शेयर करें: