Dehradun News: अस्पतालों में बढ़ने लगे आई फ्लू के मरीजों ऐसे करे बचाओ
क्या है कंजक्टिवाइटिस आई फ्लू( Eye Flu)?
बरसात के मौसम में कई मौसमी बीमारिया भी बड़ चढ़कर दस्तक दे रही है। इस मौसम में देहरादून के स्कूली बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में वायरल कंजक्टिवाइटिस आई फ्लू के रोजाना 30 से 40 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। वायरल कंजक्टिवाइटिस आंख का संक्रमण है। इसके कारण आंख के सफेद हिस्से को ढकने वाली झिल्ली में सूजन आ जाती है। आंखों से साफ नहीं दिखाई देता है
ये है आई फ्लू के लक्षण
आई फ्लू जो कि संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले स्राव से फैलता है। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के डेली यूज की वस्तु को यूज़ करने से भी आई फ्लू फैलता हैं। आई फ्लू के लक्षणों की पहचान यह हैं। की इसमें व्यक्ति की आँखे लाल हो जाती है। आंखों में ज्यादा खुजली होने लगती है। आंखों से कुछ कुछ देर में पानी निकलता है। आंखों में भयंकर जलन और खुजली होती है। यह आई फ्लू के लक्षण हैं
ऐसे करें आई फ्लू से बचाव
व्यक्ति को आई फ्लू होने पर ये करे उपाय आंखों पर ठंडा पानी का कुछ घंटो में सेक करना चाहिए। आँखो को ज्यादा ना छुए न ही ज्यादा मले अगर आंखों में ज्यादा जलन या खुजली है तो डॉक्टर से सलाह ले। कर ड्राप डाले बहार से आने पर हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। आई फ्लू के लक्षण दिखने पर आंखों के मेकअप बिल्कुल भी ना करें। संक्रमित व्यक्ति का तौलिया,डेली यूज़ की वस्तुओ को आपस में शेयर भी ना करें।
रिपोर्टर – सचिन संभल (देहरादून)