3 December, 2024
उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती

उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती

Uttarakhand Police Constable Recruitment : उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती होगी। आगे पढ़िए


website design agency haldwani

amazon deal banner

प्रदेश के युवा लंबे समय से कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार पाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती को जल्द शुरू करने की घोषणा की।

इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सीएम ने सरकारी भर्तियों में नकल के मामले सामने आने के विषय में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में नकल की बात सामने आ रही थी। इसे लेकर सरकार सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू हुआ है। किसी भी युवा के साथ सरकार अन्याय नहीं होने देगी। बता दें कि राज्य सरकार निकट भविष्य में नई रोजगार नीति लाने पर भी विचार कर रही है। इससे राज्य के शिक्षित व प्रशिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के तहत अगले एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इस क्रम में राज्य में भी उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

खबर शेयर करें: