सोशल मीडिया पर कुमाऊंनी गाने में वीडियो बनाने से युवती और युवक को महंगा पड़ गया। आगे पढ़े…
पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बाइक के मालिक को ढूंढ़ निकाला। उसका स्टंट बाइकिंग में चालान किया गया। इसके अलावा, युवक से लिखित माफी मांगी मगवाई गई और उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
ट्रैफिक एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक लड़की की बाइक पर नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में वह एक कुमाऊंनी गाने पर डांस करती दिख रही थी। पुलिस ने वीडियो से उस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट किया और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव कर दिया। बाइक मोहित कुमार, खुर्जा जंक्शन, बुलंदशहर निवासी है। इस बाइक का ऑनलाइन चालान मोहित के मोबाइल नंबर पर भेजा गया।
इसके बाद मंगलवार को मोहित को देहरादून यातायात कार्यालय में बुलाया गया। उसने बताया कि उसकी बाइक पर एक महिला मित्र थी। मोहित ने तीन दिन पहले थानों के मार्ग पर लड़की का नाचते हुए यह वीडियो बनाया था। एसपी ने बताया कि मोहित ने इस बात के लिए लिखित माफी मांगी। इसके बाद उसे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई और भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न करने की बात कही। उससे माफीनामा लिखने का आदेश दिया गया।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर