16 April, 2025
पीली नंबर प्लेट के बिना अब बाइक-टैक्सी चलाने वाले नहीं कर सकेंगे संचालन

परिवहन विभाग के नए निर्देश, पीली नंबर प्लेट के बिना अब बाइक-टैक्सी चलाने वाले नहीं कर सकेंगे संचालन

शहर में इन दिनों कई कंपनियाँ निजी नंबर प्लेट वाली बाइक-टैक्सियों का संचालन कर रही हैं। इस विषय में परिवहन विभाग अब सख्त हो रहा है। विभाग ने इसके लिए नए आदेश जारी किए हैं। परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब प्राइवेट नंबर प्लेट वाली बाइक-टैक्सियों का संचालन किसी भी स्थिति में नहीं किया जा सकेगा।

पीली नंबर प्लेट के बिना नहीं हो सकेगा संचालन

परिवहन विभाग के इस आदेश के बाद, रैपिडो कंपनी ने आपत्ति जताकर नियमों का हवाला दिया। जवाब में परिवहन विभाग ने कहा है कि प्राइवेट नंबर प्लेट वाली गाड़ी पर सवारी का बीमा नहीं होता है। इसके अलावा, बिना व्यावसायिक पंजीकरण के महिलाओं का बाइक-टैक्सी में सफर करना भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए, पीली नंबर प्लेट के बिना बाइक-टैक्सी का संचालन नहीं हो सकेगा।

परिवहन विभाग ने रैपिडो कंपनी की 20 बाइकों के खिलाफ की कार्रवाई

महानगर में कई कंपनियां प्राइवेट बाइक टैक्सी का संचालन कर रही हैं, जहां बड़ी संख्या में बाइकों को सफेद नंबर प्लेट के साथ चलाया जा रहा है। इस मामले पर परिवहन विभाग ने रैपिडो कंपनी के 20 बाइकों के खिलाफ कार्रवाई की है, बंगलोर से आई कंपनी टीम द्वारा नियमों का हवाला देते हुए बताया है कि पीली नंबर प्लेट बाइक-टैक्सी के लिए अनिवार्य नहीं है। इस संबंध में आरटीओ सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि सफेद नंबर प्लेट के साथ बाइकों का व्यावसायिक प्रयोग नहीं किया जा सकता है।

ये है मामला पूरा मामला

दिल्ली में प्राइवेट बाइक टैक्सी कंपनियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद सरकार को निर्देश दिए थे कि वह पहले कैब कंपनियों के लिए पॉलिसी तैयार करें। जब तक पॉलिसी तैयार नहीं होती है, तब तक इन कंपनियों के खिलाफ कोई कदम न उठाया जाए। इसी आदेश का हवाला बाइक टैक्सी कंपनियाँ उत्तराखंड में भी दे रही हैं।

खबर शेयर करें: