उत्तराखंड में भू-कानून और मूल निवास के लिए आंदोलन तेज हो गया है. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया. इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास चाहिए.
भू-कानून और मूल निवास के लिए आंदोलन कर रहे राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कहा कि हिमाचल की तर्ज पर सरकार को प्रदेश में भू कानून और मूल निवास को लागू करना ही होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
राज्य आंदोलनकारी मंच और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की है कि वह जल्द से जल्द भू-कानून और मूल निवास को लागू करे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे.