28 October, 2024
220 दिन तक स्कूल में पढ़ाई होनी चाहिए

शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ 10 दिन का रहेगा मानसून अवकाश

मानसून के दौरान छात्रों और शिक्षकों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए ही मानसून अवकाश शुरू करने का निर्णय

खबर शेयर करें:

Dehradun News: राज्य सरकार ने अब उत्तराखंड के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मानसून अवकाश की घोषणा

Amazon deal of the day.

अब स्कूलों में शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ 10 दिन का मानसून अवकाश भी हुआ रहेगा।इसकी अवधि दस दिन तक हो सकती है। उत्तराखंड राज्य में बरसात के समय हर साल मानसून सीजन में खूब तबाही होती है। जिसको लेकर बारिश की वजह से सड़कें बंद हो जाती हैं, नदियां उफान पर रहती हैं।

स्कूली छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए कई बार स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ती है। इस मानसून काल में भी अब तक कई बार विद्यालयों की छुट्टी घोषित की जा चुकी है। बीते दिनों राजधानी में राजकीय शिक्षक संघ के साथ हुई बैठक में शिक्षा मंत्री के सामने एक महिला पदाधिकारी ने मानसून में अवकाश घोषित करने का मुद्दा रखा था।

जिस पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इसका दायरा 10 दिन रखा जा सकता है। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि मानक के अनुसार 1 वर्ष में कम से कम 220 दिन तक स्कूल में पढ़ाई होनी चाहिए। मानसून के दौरान अक्सर विद्यालयों में अवकाश रखना पड़ता है। छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिहाज से ये बेहद जरूरी है। इसलिए अब सरकार ने प्रदेश में मानसून अवकाश लागू करने का निर्णय लिया है।

रिपोर्टर- ब्यूरो रिपोर्ट

खबर शेयर करें: