30 November, 2024
मौसम विज्ञान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने दिए कार्यवाही करने के निर्देश

उत्तरकाशी: पुलिस यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करें

खबर शेयर करें:

ये है मुख्य बिंदु (Headlines)

  1. जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियो को सख्त निर्देश
  2. मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाने की निर्देश
  3. पुलिस यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करें
Amazon deal of the day.

जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियो को सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश यात्रियों को मौसम की जानकारी देते हुए लगाता हो रही बारिश पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाये।ऐसे में यात्रियों को जाने की अनुमति ना दे। वही नोडल/सेक्टर अधिकारी हो रही बारिश की निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करें।

मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाने की निर्देश

राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर की तैनाती तैयार रखे। मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवाने का काम करे। NH, PWD,  Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY), Asian Development Bank (ADB), Border Roads Organisation(BRO),,Central Public Works Department (CPWD) आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने का कार्य करें। समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहें।

पुलिस यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करें

लगातार हो रही बारिश तथा अपने-अपने क्षेत्रों से बारिश गाड़ गदेरा में जल स्तर बढ़ने पर सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करें। पुलिस लगातार हो रही बारिश से मार्ग टूटे होने की स्थिति में यात्रियों/यातायात को सुरक्षित स्थान पर रुकवाना सुनिश्चित करेंगे तथा मौसम सामान्य होने की स्थिति पर रवाना करेंगे। पुलिस आवश्ककता अनुसार यातायात को नियमित तथा नियंत्रित भी करेंगे। समस्त थाना/चौकी SDRF टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहेंगे

रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: