4 October, 2024
10 जुलाई को देहरादून में आंदोलनकारी करेंगे घेराव

मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की बैठक

Uttarkashi News: 10 जुलाई को राज्य आंदोलनकारी देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास कूच व घेराव करेंगे

Amazon deal of the day.

ये है मुख्य बिंदु Main Point

  1. मुख्यमंत्री आवास कूच का घेराव करेंगे राज्य आंदोलनकारी
  2. 10 जुलाई को देहरादून में आंदोलनकारी करेंगे घेराव
  3. ये ये लोग है मौजूद

मुख्यमंत्री आवास कूच का घेराव करेंगे राज्य आंदोलनकारी

आज चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति उत्तरकाशी की मुख्यमंत्री आवास कूच का घेराव को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ विजेन्द्र सिंह पोखरियाल एवं गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण के नेतृत्व में हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में बैठक का आहुत कि गयी।

10 जुलाई को देहरादून में आंदोलनकारी करेंगे घेराव

जिसमें मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर रणनीति तैयार की गई । साथ ही निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख मांगे भारत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के तर्ज पर राज्य सेनानी का दर्जा देना 10% आरक्षण लागू करना ,पेंशन बढ़ोतरी करना एवं वंचित आंदोलनकारियों का तत्काल चिन्हितकरण कर लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच घेराव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सर्व सम्मत निर्णय लिया गया कि 10 जुलाई को उत्तरकाशी जनपद के सभी राज्य आंदोलनकारी देहरादून पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच व घेराव में शामिल होंगे।

ये ये लोग है मौजूद

इस दौरान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजेन्द्र पोखरियाल गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण,जिला मुख्य संरक्षक प्रताप सिंह चौहान ,राजेश नौटियाल, मोहनानंद बिजलवान, बृज मोहन उनियाल , जयेंद्र सिंह बिष्ट ,जेठुलाल गौणराणा, वशिष्ठ उनियाल, रामनरेश बिजलवान, जयेंद्र पाल सिंह, जगदीश प्रसाद भट्ट ,फूलचंद ,शंभू प्रसाद , लाखीराम आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-सुभाष रावत (उत्तरकाशी)

खबर शेयर करें: