हरिद्वार: पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में गोकशी की योजना बन रही है। पुलिस और सीआईयू की टीम ने तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर छापामारी शुरू की। तभी दो व्यक्ति गोकशी के लिए तैयारी करते हुए पाए गए। पुलिस ने उनके घेरे में प्रवेश किया तो बदमाशों पुलिस पर फायरिंग कर दी।
हरिद्वार में फिर से पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। एक बदमाश को पैर में गोली लगने से घायल किया गया। पथरी थाना क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं, एक बदमाश की खोज में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है। जिले के अंतर्गत पुलिस ने बॉर्डर से लेकर सभी मुख्य मार्गों पर वाहनों की जांच की
मामले के अनुसार, शनिवार की मध्यरात्रि पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि जंगल के अंदर गोकशी की तैयारी चल रही है। पुलिस और सीआईयू की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामारी शुरू की। तभी दो व्यक्ति गोकशी करने की तैयारी करते हुए पाए गए। जैसे ही पुलिस ने उनके घेरे में प्रवेश किया, बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग खोल दी। तदनुसार, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग चलाई, जिसके परिणामस्वरूप एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
एक बदमाश फरार
घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसके बावजूद, एक बदमाश भाग निकला। उसकी खोज में कार्रवाई शुरू की गई है। सूचना प्राप्त होते ही एसएसपी अजय सिंह ने निर्देश दिए हैं, जिसके अनुसार हरिद्वार पुलिस की कई टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में लगी हैं। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर अधीनस्थों के साथ मौका मुआयना किया गया है।
पुलिस रातभर कार्रवाई करते हुए बदमाशों की खोज में जुटी रही है। जिले की फोर्स को अलर्ट किया गया है। जिले भर में पुलिस ने चेकिंग की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं, दूसरा बदमाश भाग निकला है। उसकी खोज जारी है।
You may also like
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर
-
Uttarakhand Budget: उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प, पढ़ें खास बातें