Nainital News: पंगुट मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा टूटा यात्रियों के लिए परेशानी
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल में आज बारिश के चलते नैनीताल-पंगुट मोटर मार्ग पर भूस्खलन होने से सड़क का करीब 20 मीटर हिस्सा टूट गया।
जिससे पानी की लाइन भी टूट गई और लोगों को आवाजाही में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बता दें कि पंगुट का पूरा क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से बेहद खास है और यही एकमात्र सड़क है, जिससे पंगुट, विनायक, किलबरी व कुंजाखड़क को पर्यटक बड़ी संख्या में जाते हैं,
इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में गांव भी हैं, सभी का इसी सड़क से आवागमन होता है, ऐसे में सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटने से खतरा मंडराने लगा है
रिपोर्ट – ब्यूरो रिपोर्ट