ये है मुख्य बिंदु (Headlines)
- भूस्खलन होने के कारण मकानों में पड़ रही है दरारे
- सरकार ग्रामवासियो की बातो को कर रही है टालमटोल
- डर के साहे में रहने को मजबूर ग्रामवासी कभी भी हो सकती बड़ी अनहोनी

भूस्खलन होने के कारण मकानों में पड़ रही है दरारे
जनपद उत्तरकाशी के मस्ताडी गांव में 1998 से भूस्खलन होने के कारण मकानों में दरारें पड़नी शुरू हो गयी है ओर घरों के अन्दर से लगातार पानी निकल रहा जिसके कारण ग्रामीण दहशत का जीवन जी रहे है। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन उन्हें यहां से कही दूसरी जगह विस्थापित करें।
सरकार ग्रामवासियो की बातो को कर रही है टालमटोल
वहीं विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामवासीयो अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है। वही मस्ताडी गांव के ग्राम प्रधान का कहना है। कि सरकार उनकी बिल्कुल भी नहीं सुन रही है। सरकार उनकी बातो को अनसुना कर रही है। इसी लिए वह भगवान के मन्दिर में ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल और आमरण अनशन कर रहे हैं।

डर के साहे में रहने को मजबूर ग्रामवासी कभी भी हो सकती बड़ी अनहोनी
वही जिला प्रशासन का कहना है। कि इस गांव का भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है।और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। हम आपको बता दे की कैसे यहाँ के लोग डर के साहे में इन घरों में रहने को मजबूर है। अगर ऐसी ही बरसात होते रही तो कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।
रिपोर्टर- दीपक नौटियाल (उत्तरकाशी)
You may also like
-
अजब गजब – जमीन के नाम पर बेच दी सड़क मामला कुमाऊं कमिश्नर के पास
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
बादल फटने से हुई लैंडस्लाइड 9 मजदूर लापता रेस्क्यू जारी
-
ब्रेकिंग न्यूज़: हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव से रोक हटा दी चुनाव कराने को कहा