अवैध मिट्टी खनन माफिया खटीमा में हो रही सक्रिय मुख्यमंत्री की छवि को कर रहे हैं धूमिल

अवैध मिट्टी खनन माफिया हो रही सक्रिय मुख्यमंत्री की छवि को कर रहे हैं धूमिल

खटीमा ऊधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र मे छापेमारी की दौरान पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन का परिवहन करते हुए मिट्टी माफियाओं की 8 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

खटीमा क्षेत्र से अवैध मिट्टी का खनन बहुत ही जोर शोर के साथ क्षेत्रीय मिट्टी माफिया द्वारा किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में मिट्टी माफिया की 8 ट्रैक्टर ट्रालीयों को पकड़ लिया गया, सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में ली गई, मिट्टी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह निडर होकर बेखौफ मिट्टी का अवैध खनन करके उत्तराखंड सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।

कहने को तो उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है मगर खटीमा क्षेत्र में बढ़ता हुआ बेखौफ अवैध मिट्टी खनन का कारोबार सुचारू रूप से चलने पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर एक भारी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।

साथ ही कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की छवि को भी धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है सरकार को चाहिए कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों को संरक्षण देने वाले लोगों को बेनकाब करने का कार्य किया जाए ताकि जनता में यह संदेश जाए कि उत्तराखंड सरकार एक स्वच्छ और पारदर्शी शासन देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

खबर शेयर करें: