खटीमा ऊधम सिंह नगर: उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र मे छापेमारी की दौरान पुलिस द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन का परिवहन करते हुए मिट्टी माफियाओं की 8 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
खटीमा क्षेत्र से अवैध मिट्टी का खनन बहुत ही जोर शोर के साथ क्षेत्रीय मिट्टी माफिया द्वारा किया जा रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में मिट्टी माफिया की 8 ट्रैक्टर ट्रालीयों को पकड़ लिया गया, सभी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में ली गई, मिट्टी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह निडर होकर बेखौफ मिट्टी का अवैध खनन करके उत्तराखंड सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
कहने को तो उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है मगर खटीमा क्षेत्र में बढ़ता हुआ बेखौफ अवैध मिट्टी खनन का कारोबार सुचारू रूप से चलने पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर एक भारी प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
साथ ही कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री की छवि को भी धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है सरकार को चाहिए कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले लोगों को संरक्षण देने वाले लोगों को बेनकाब करने का कार्य किया जाए ताकि जनता में यह संदेश जाए कि उत्तराखंड सरकार एक स्वच्छ और पारदर्शी शासन देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
You may also like
-
नहीं जाना पड़ेगा इलाज करने दिल्ली, प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है
-
हाथों हाथ अब होगा घर का नक्शा पास, 2 जुलाई को लगेगा कैंप
-
हल्द्वानी शहर की लड़कियां एक के बाद एक कहां गायब हो रही है ?
-
हल्द्वानी में सड़कों में गड्ढों के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी
-
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव के रहने वाले सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट