Rudraprayag News: जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को रुद्रप्रयाग में गुप्तकाशी तरसाली में पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ. भूस्खलन से हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया. हाईवे बंद होने पर हाईवे के दोनों ओर वाहनों को रोक दिया गया है. जिस वजह से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. पुलिस ने सभी यात्रियों को अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षित जगह पर रोक दिया है.
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से प्रभावित हिस्से में एक वाहन के दबे होने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मलबा साफ होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
इस वजह से फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और गौरीकुंड से संपर्क कट गया है. ऐसे में केदारनाथ यात्रा फिर से प्रभावित हो गई है. जानकारी के अनुसार एनएच के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे खोलने में लंबा समय लग सकता है.