20 November, 2024
boxing judge jogendra haldwani

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग में रेफरी की भूमिका निभायेंगे हल्द्वानी के जोगेन्दर, पास की जज रेफरी की परीक्षा

उत्तराखंड से लगातार प्रतिभाएं सामने आ रही है। आज देश के कई बड़े-बड़े पदों पर उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया है।


website design agency haldwani

amazon deal banner

खासकर भारतीय सेना और खेलों में उत्तराखंड का बोलबाला रहा है। अब बॉक्सिंग खेल से जुड़ी अच्छी खबर है। उत्तराखंड बॉक्सिंग के आरओसी चेयरमैन जोगेंदर बोरा ने अंतरराष्ट्रीय जज रेफरी परीक्षा पास कर ली है।

जिसके बाद उनके चाहने वालों और परिवार में खुशी का माहौल हैबता दें कि मूलरूप से पिथौरागढ़ व हाल हल्द्वानी निवासी ने उत्तराखंड बॉक्सिंग के आरओसी चेयरमैन जोगेंदर बोरा ने अंतरराष्ट्रीय जज रेफरी परीक्षा पास कर ली है। जिसके बाद वह बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में भी जज या रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे।

काठमांडू में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से परीक्षा का आयोजन किया गया था। जोगेन्दर बोरा वर्ष 2010 से राष्ट्रीय रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप के सलेक्शन ट्रायल, 2022 में एशियन चैंपियनशिप सलेक्शन ट्रायल व कॉमनवेल्थ सलेक्शन ट्रायल में जज रेफरी की भूमिका निभाई है।

अब वह जज या रेफरी की भूमिका निभायेंगे। जिसके बाद उत्तराखंड में खुशी का माहौल है।

खबर शेयर करें: