नैनीतालउत्तराखंडकुमाऊं

हल्द्वानी में यहाँ कपड़े की दुकान में लगी आग़,लाखों का सामान जलकर ख़ाक.

Nainital News: जाम फैक्टरी के पास रुंकु फैशन हाउस में तड़के सुबह 4 बजे लगी आग मौके पर फायर बिग्रेड

Amazon deal of the day.

दुकान सवामी असद का कहना है कि लाखो का नुक्सान हुआ है अचानक आग लगने से बहुत बड़ा हादसा टला है दुकान सवामी का घर है वह दुकान के ऊपर रहते थे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत जवाहर नगर जेम फैक्ट्री स्थित रुंकु फ़ैशन हब रेडीमेड कपड़े की दुकान में सोमवार तड़के सुबह लगभग चार बजे आग लग गई। दुकान मालिक का नाम असद अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी जवाहर नगर बताया जा रहा है।

आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची बनभूलपुरा पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिए हैं। प्रथम दृष्टि से माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हैं। बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान मालिक असद अहमद का लाखों का नुकसान हुआ है।

रिपोर्टर-आरिश सिद्दीकी(हल्द्वानी )

खबर शेयर करें: