उत्तराखंड: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। धामी सरकार ने उनके भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब बोर्ड परीक्षा में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के तीन मौके दिए जाएंगे। सरकार के इस फैसले से औसतन 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिल सकता है। बता दें कि पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा में 48 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए थे। इसमें 12वीं में 19 हजार और 10वीं में 28 हजार विद्यार्थी थे।
इसके अलावा पास छात्र-छात्राओं को भी अंक सुधार का एक अवसर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद फेल छात्र-छात्राओं को पहला अवसर पास होने का परीक्षा परिणाम आने के ठीक बाद दिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा के साथ ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
विद्यार्थी तब भी पास नहीं होंगे तो उनके लिए एक दूसरा अवसर वर्ष 2024-25 की परीक्षा होगी। उनके पास इसमें दो विकल्प होंगे। पहला विकल्प होगा केवल अपने फेल विषयों की परीक्षा देना और दूसरा विकल्प होगा इन विषयों को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा देना। यदि छात्र तब भी पास नहीं होते हैं, तो उन्हें तीसरा और अंतिम अवसर के रूप में 2024-25 की अंक सुधार परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
You may also like
-
उत्तराखंड के वन प्रमुख धानंजय मोहन ने लिया वीआरएस, समीर सिन्हा को सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी
-
उत्तराखंड ग्राम पंचायत चुनाव 2025: प्रमुख तिथियाँ और जानकारी
-
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 2024-25 के लिए 88,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
-
Loksabha 2024: उत्तराखंड भाजपा में टिकट के दावेदारों की लिस्ट तैयार, इतने नाम आए सामने
-
उत्तराखंड: अब बिजली संबंधित समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा, नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर