Uttarkashi News:प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना समिति का जनपद उत्तरकाशी में किया विस्तार
प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना समिति का जनपद उत्तरकाशी में विस्तार किया गया। प्रदेशाध्यक्ष विनोद खंडूरी ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कार्यकरणी का विस्तार करते हुए गाजणा क्षेत्र के युवा नेता नितिन नौटियाल को जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत समझ के उस वर्ग को आगे लाने का प्रयास किया जाता है। जो सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ रखा है। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नितिन नौटियाल ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है।
वह उस पर खरे उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर आदमी तक पहुंचाने के लिए तन-मन धन से कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
रिपोर्टर – दीपक नौटियाल