20 November, 2024
आबकारी टीम पर हमला, महिला ने दारोगा को मारा थप्पड़

आबकारी टीम पर हमला, महिला ने दारोगा को मारा थप्पड़

Dehradun News : आबकारी विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना देहरादून विकासनगर क्षेत्र के गुडरिच गांव में हुई। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि यहां एक दुकान में फास्ट फूड की आड़ में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है।

Amazon deal of the day.

सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम शाम करीब साढ़े 5 बजे दुकान में छापा मारने पहुंची। टीम दुकान की तलाशी ले रही थी कि तभी दुकान का मालिक धर्मेंद्र और उसकी पत्नी चांदनी हंगामा करने लगे। उन्होंने आबकारी विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने और पैसा मांगने का आरोप लगाया।

इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते लोग उपनिरीक्षक संग हाथापाई करने लगे, उनका डंडा छीन लिया। महिला ने आबकारी उपनिरीक्षक को थप्पड़ मारे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।

इस मामले में दंपति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबर शेयर करें: